गुरुवार, 25 जून 2015

शातिर है तू ख़ातिर तिरी होगी जगह-जगह

ग़ज़ल

ग़ायब का तू वक़ील है तो मुझको माफ़ कर
साज़िश तेरी दलील है तो मुझको माफ़ कर
24-06-2015

चेहरे पे तेरे होगी कबूतर-सी इक अदा
आंखों में तेरी चील है तो मुझको माफ़ कर

औरों की तरह गिरने को मैं भी कहूं उठना!
ऐसी तेरी अपील है तो मुझको माफ़ कर

बदनामी से बचने को बेईमान बन गया!
अब डर से ख़ुद ज़लील है तो मुझको माफ़ कर

माना पतंग तेरी बहुत ऊंची उड़ गई
उसमें लगी कंदील है तो मुझको माफ़ कर

शातिर है तू ख़ातिर तिरी होगी जगह-जगह
लोगों की दी ये ढील है तो मुझको माफ़ कर

लोगों ने तुझपे चोट की, तू मुझमें धंस गया!
ऐसी अगर तू कील है तो मुझको माफ़ कर



-संजय ग्रोवर
25-06-2015

ग़ायब=छुपा हुआ, निराकार, अप्रकट,invisible
दलील=तर्क, कारण, युक्ति,
साज़िश=षड्यंत्र, बदनीयत, कमज़ोर, दोमुंहे और घुन्ने लोगों द्वारा किसीकी ग़ैरजानकारी में उसे गिराने, मारने या बदनाम करने का सामूहिक प्रयत्न, 
ज़लील=अपमानित, 
शातिर=धूर्त्त, काईयां,cunning

बुधवार, 3 जून 2015

ब्लैकमेल और हम

छोटे थे तो फ़िल्मों से पता चलता था कि ब्लैकमेल नाम की भी एक क्रिया होती है और बहुत ही घिनौने लोग इसे
अंजाम देते हैं। बड़े होते-होते, समझ आते-आते समझ में आया कि इस महानता में तो जगह-जगह, तरह-तरह से लोग हाथ बंटा रहे हैं। ‘इमोशनल ब्लैकमेलिंग’ के मुहावरे से तो आज बहुत-से लोग परिचित हैं। सही बात तो यह है कि ब्लैक-मेलिंग सिर्फ़ ब्लैक-मेल करनेवाले व्यक्ति या समाज के बारे में ही नहीं बताती, होनेवाले के बारे में भी बताती है।

मुझे जहां तक समझ में आता है, पाखंडी समाजों में और पाखंडी व्यक्तियों के साथ ब्लैक-मेल की संभावनाएं दूसरों की तुलना में अधिक होतीं हैं। एक व्यक्ति अगर दूसरों से कहता है कि मर्यादा वाले पुरुष बनो, मगर ख़ुद वह मर्यादा तोड़ने से मिलनेवाले सभी आनंद लेना चाहता है तो ज़ाहिर है कि ऐसा करते जब वह पकड़ा जाएगा तो डरेगा ही कि सबको पता चल गया तो क्या होगा ?

ऐसे समाजों की स्त्रियां भी ऐसे ही पुरुषों को पसंद करेंगीं जो उनके और अपने ‘परिवारों की प्रतिष्ठाओं’ को बचाते-छुपाते हुए संबंधों को ‘गरिमापूर्वक’ निभाए। और पुरुष भी यही चाहेंगे। प्रतिष्ठा (!) और गरिमा(!) अगर झूठ से पैदा होतीं हों तो आदमी सच का गला काटने में एक मिनट नहीं लगाता। पाखंडी समाज का बहुमत पाखंडी के पक्ष में जाएगा ही। पाखंडी समाज में यह बहुत आसानी से संभव है कि रात को आप नास्तिकता पर कविताएं सुनाएं और सुबह ढोल बजा-बजाकर किसी प्रार्थना-स्थल पर चले जाएं और दोनों तरफ़ से पैसा और प्रतिष्ठा पीट लें। जो इस पाखंड को पूरी तरह नहीं साध पाता या साधना नहीं चाहता या उसकी सामाजिक स्थिति ऐसी नहीं बन पाई है, उसे अकसर क़दम-क़दम पर ख़तरे और नुकसान उठाने पड़ते हैं।

पाखंडी व्यक्ति की मानसिकता अगर ऐसी है कि वह फ़ायदे तो लेना चाहता है पर नुकसान या ख़तरे नहीं झेलना चाहता तो स्थिति फंसने जैसी बन सकती है। पाखंडी पुरुष या स्त्री, अगर उसे लगता है कि आठ, दस या बीस स्त्रियो या पुरुषों से संबंध दिखाने से उसकी छवि ‘विद्रोही’, ‘आवारा’ या ‘प्रगतिशील’ की बनेगी और इससे उसे फ़ायदा होगा तो वह चिल्ला-चिल्लाकर इसे बताना चाहता है। मगर जैसे ही उसे लगता है कि इससे उसके परिवार, प्रतिष्ठा, छवि, कैरियर आदि को नुकसान होगा तो वह छुपाने के लिए हाथ-पैर मारने लगता है। पाखंडी समाजों में पाखंडियों द्वारा अपनी सुविधाओं के अनुसार बनाया गया ‘सामाजिक’ और व्यक्तिगत’ का फ़ासला भी इसकी वजह हो सकता है।

सभी जानते हैं कि आपके घर का शयनकक्ष आपके सोने के लिए है, बाथरुम नहाने के लिए है, पाख़ाना टट्टी करने के लिए है। आप अपने शयनकक्ष में सो रहे हैं, कोई इसकी तसवीर उतार ले तो इसमें आपको डरने की क्या ज़रुरत है भला !? आप मेरे टॉयलेट में मेरे टट्टी करने का वीडियो बना लें और इंटरनेट पर डाल दें, मुझे तो रत्ती-भर फ़र्क नहीं पड़ता। लोग न जाने कैसी-कैसी बातों पर ब्लैकमेल हो जाते हैं !! अगर कोई मेरे बाथरुम में मेरे नहाने की तसवीर देखकर हंसता है तो यह उसकी मानसिक समस्या है, मेरी नहीं। ऐसे दस करोड़ लोग भी हंसें तो मुझे तो अक़्ल होनी चाहिए कि अपने बाथरुम में नहाना कोई अपराध नहीं है। बाथरुम में भी  आदमी कपड़े पहनकर नहाएगा क्या!?

अगर कोई किसीसे कहता है कि मरने के बाद कहीं (न जाने कहां!) पहुंचकर तुम्हारे साथ बहुत बुरा व्यवहार हो सकता है, उससे बचना है तो मेरी पेटी में कुछ पैसे डालो, तो यह भी ब्लैकमेलिंग का ही एक रुप है। अगर कोई तथाकथित प्रेमी या प्रेमिका किसीसे कहता है कि मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे पत्र (आजकल ईमेल या एस एम एस) लोगों को दिखा दूंगा/दूंगी, तो यह तो ब्लैकमेलिंग है ही। एक और संभावना यह भी होती है कि प्रेमसंदेशों के आदान-प्रदान के दौरान ऐसे व्यक्ति ने दूसरे पक्ष को ऐसे द्विअर्थीय/बहुअर्थीय संदेश भेजे हों जिनके बाद में उसकी सुविधानुसार अर्थ निकाले जा सकें। ऐसे लोग आदतन ब्लैकमेलर हो सकते हैं या किसी व्यवस्थित (और प्रतिष्ठित भी) रैकेट का हिस्सा भी हो सकते हैं। अपने मन की बात साफ़ शब्दों में कहनेवाला व्यक्ति अपेक्षाकृत ज़्यादा विश्वसनीय है। वह या तो अपने किए की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार ही है, नही तो मजबूरी में तो उसे लेनी ही पड़ेगी। और ऐसे लोग तो जगह-जगह मिलते हैं जो, जब तक दूसरा उनके अनुकूल चले, उसकी ग़लतियों पर भी शाबाशियां देते हैं, जिस दिन विरुद्ध जाए, डराना शुरु कर देते हैं कि अगर नहीं मानोगे तो बता दूंगा, खोल दूंगा, ऐसा-वैसा कुछ कर दूंगा। मगर फ़िर भी, जो व्यक्ति अपने किए के प्रति समझपूर्ण है या अपने किए की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार है, उसे आसानी से ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता।

मगर जिस समाज में पाखंड को ही चरित्र में बदल देनेवाले लोग कुछ नए पाखंडों की रचना करके, पुराने पाखंडों से छुटकारा दिलाकर उसे ‘सुधारने’ की कोशिशों में लगे होंगे, वहां ब्लैकमेलिंग के बढ़ते जाने की संभावनाएं ही ज़्यादा होंगीं।

-संजय ग्रोवर

15-10-2013
(on FaceBook)



देयर वॉज़ अ स्टोर रुम या कि दरवाज़ा-ए-स्टोर रुम....

ख़ुद फंसोगे हमें भी फंसाओगे!

Protected by Copyscape plagiarism checker - duplicate content and unique article detection software.

ढूंढो-ढूंढो रे साजना अपने काम का मलबा.........

#girls #rape #poetry #poem #verse # लड़कियां # बलात्कार # कविता # कविता #शायरी (1) अंतर्द्वंद (1) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (1) अंधविश्वास (1) अकेला (3) अनुसरण (2) अन्याय (1) अफ़वाह (1) अफवाहें (1) अर्थ (1) असमंजस (2) असलियत (1) अस्पताल (1) अहिंसा (3) आंदोलन (4) आकाश (1) आज़ाद (1) आतंकवाद (2) आत्म-कथा (2) आत्मकथा (1) आत्मविश्वास (2) आत्मविश्वास की कमी (1) आध्यात्मिकता (1) आभास (1) आरक्षण (3) आवारग़ी (1) इंटरनेट की नयी नैतिकता (1) इंटरनेट पर साहित्य की चोरी (2) इंसान (4) इतिहास (2) इमेज (1) ईक़िताब (1) ईमानदार (1) ईमानदारी (2) ईमेल (1) ईश्वर (5) उत्कंठा (2) उत्तर भारतीय (1) उदयप्रकाश (1) उपाय (1) उर्दू (1) उल्टा चोर कोतवाल को डांटे (1) ऊंचा (1) ऊब (1) एक गेंद करोड़ों पागल (1) एकतरफ़ा रिश्ते (1) ऐंवेई (2) ऐण्टी का प्रो (1) औरत (2) औरत क्या करे (3) औरत क्या करे ? (3) कचरा (1) कट्टरपंथ (2) कट्टरपंथी (1) कट्टरमुल्लापंथी (1) कठपुतली (1) कन्फ्यूज़न (1) कमज़ोर (1) कम्युनिज़्म (1) कर्मकांड (1) कविता (68) कशमकश (2) क़ागज़ (1) क़ाग़ज़ (1) कार्टून (3) काव्य (5) क़िताब (1) कुंठा (1) कुण्ठा (1) क्रांति (1) क्रिकेट (2) ख़ज़ाना (1) खामख्वाह (2) ख़ाली (1) खीज (1) खेल (2) गज़ल (5) ग़जल (1) ग़ज़ल (28) ग़रीबी (1) गांधीजी (1) गाना (7) गाय (2) ग़ायब (1) गीत (7) गुंडे (1) गौ दूध (1) चमत्कार (2) चरित्र (4) चलती-फिरती लाशें (1) चांद (2) चालाक़ियां (1) चालू (1) चिंतन (2) चिंता (1) चिकित्सा-व्यवस्था (1) चुनाव (1) चुहल (2) चोरी और सीनाज़ोरी (1) छंद (1) छप्पर फाड़ के (1) छोटा कमरा बड़ी खिड़कियां (3) छोटापन (1) छोटी कहानी (1) छोटी बहर (1) जड़बुद्धि (1) ज़बरदस्ती के रिश्ते (1) जयंती (1) ज़हर (1) जागरण (1) जागरुकता (1) जाति (1) जातिवाद (2) जानवर (1) ज़िंदगी (1) जीवन (1) ज्ञान (1) झूठ (3) झूठे (1) टॉफ़ी (1) ट्रॉल (1) ठग (1) डर (4) डायरी (2) डीसैक्सुअलाइजेशन (1) ड्रामा (1) ढिठाई (2) ढोंगी (1) तंज (1) तंज़ (10) तमाशा़ (1) तर्क (2) तवारीख़ (1) तसलीमा नसरीन (1) ताज़ा-बासी (1) तालियां (1) तुक (1) तोते (1) दबाव (1) दमन (1) दयनीय (1) दर्शक (1) दलित (1) दिमाग़ (1) दिमाग़ का इस्तेमाल (1) दिल की बात (1) दिल से (1) दिल से जीनेवाले (1) दिल-दिमाग़ (1) दिलवाले (1) दिशाहीनता (1) दुनिया (2) दुनियादारी (1) दूसरा पहलू (1) देश (2) देह और नैतिकता (6) दोबारा (1) दोमुंहापन (1) दोस्त (1) दोहरे मानदंड (3) दोहरे मानदण्ड (14) दोहा (1) दोहे (1) द्वंद (1) धर्म (1) धर्मग्रंथ (1) धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री (1) धर्मनिरपेक्षता (4) धारणा (1) धार्मिक वर्चस्ववादी (1) धोखेबाज़ (1) नकारात्मकता (1) नक्कारखाने में तूती (1) नज़रिया (1) नज़्म (4) नज़्मनुमा (1) नफरत की राजनीति (1) नया (3) नया-पुराना (1) नाटक (2) नाथूराम (1) नाथूराम गोडसे (1) नाम (1) नारा (1) नास्तिक (6) नास्तिकता (2) निरपेक्षता (1) निराकार (3) निष्पक्षता (1) नींद (1) न्याय (1) पक्ष (1) पड़़ोसी (1) पद्य (3) परंपरा (5) परतंत्र आदमी (1) परिवर्तन (4) पशु (1) पहेली (3) पाखंड (8) पाखंडी (1) पाखण्ड (6) पागलपन (1) पिताजी (1) पुण्यतिथि (1) पुरस्कार (2) पुराना (1) पेपर (1) पैंतरेबाज़ी (1) पोल (1) प्रकाशक (1) प्रगतिशीलता (2) प्रतिष्ठा (1) प्रयोग (1) प्रायोजित (1) प्रेम (2) प्रेरणा (2) प्रोत्साहन (2) फंदा (1) फ़क्कड़ी (1) फालतू (1) फ़िल्मी गाना (1) फ़ेसबुक (1) फ़ेसबुक-प्रेम (1) फैज़ अहमद फैज़्ा (1) फ़ैन (1) फ़ॉलोअर (1) बंद करो पुरस्कार (2) बच्चन (1) बच्चा (1) बच्चे (1) बजरंगी (1) बड़ा (2) बड़े (1) बदमाशी (1) बदलाव (4) बयान (1) बहस (15) बहुरुपिए (1) बात (1) बासी (1) बिजूके (1) बिहारी (1) बेईमान (2) बेईमानी (2) बेशर्मी (2) बेशर्मी मोर्चा (1) बेहोश (1) ब्लाॅग का थोड़ा-सा और लोकतंत्रीकरण (3) ब्लैकमेल (1) भक्त (2) भगवान (2) भांड (1) भारत का चरित्र (1) भारत का भविष्य (1) भावनाएं और ठेस (1) भाषणबाज़ (1) भीड़ (5) भ्रष्ट समाज (1) भ्रष्टाचार (5) मंज़िल (1) मज़ाक़ (1) मनोरोग (1) मनोविज्ञान (5) ममता (1) मर्दानगी (1) मशीन (1) महात्मा गांधी (3) महानता (1) महापुरुष (1) महापुरुषों के दिवस (1) मां (2) मातम (1) माता (1) मानवता (1) मान्यता (1) मायना (1) मासूमियत (1) मिल-जुलके (1) मीडिया का माफ़िया (1) मुर्दा (1) मूर्खता (3) मूल्य (1) मेरिट (2) मौक़ापरस्त (2) मौक़ापरस्ती (1) मौलिकता (1) युवा (1) योग्यता (1) रंगबदलू (1) रचनात्मकता (1) रद्दी (1) रस (1) रहस्य (2) राज़ (2) राजनीति (5) राजेंद्र यादव (1) राजेश लाखोरकर (1) रात (1) राष्ट्र-प्रेम (3) राष्ट्रप्रेम (1) रास्ता (1) रिश्ता और राजनीति (1) रुढ़ि (1) रुढ़िवाद (1) रुढ़िवादी (1) लघु व्यंग्य (1) लघुकथा (10) लघुव्यंग्य (4) लालच (1) लेखक (1) लोग क्या कहेंगे (1) वात्सल्य (1) वामपंथ (1) विचार की चोरी (1) विज्ञापन (1) विवेक (1) विश्वगुरु (1) वेलेंटाइन डे (1) वैलेंटाइन डे (1) व्यंग्य (87) व्यंग्यकथा (1) व्यंग्यचित्र (1) व्याख्यान (1) शब्द और शोषण (1) शरद जोशी (1) शराब (1) शातिर (2) शायद कोई समझे (1) शायरी (55) शायरी ग़ज़ल (1) शेर शायर (1) शेरनी का दूध (1) संगीत (2) संघर्ष (1) संजय ग्रोवर (3) संजयग्रोवर (1) संदिग्ध (1) संपादक (1) संस्थान (1) संस्मरण (2) सकारात्मकता (1) सच (4) सड़क (1) सपना (1) समझ (2) समाज (6) समाज की मसाज (37) सर्वे (1) सवाल (2) सवालचंद के चंद सवाल (9) सांप्रदायिकता (5) साकार (1) साजिश (1) साभार (3) साहस (1) साहित्य (1) साहित्य की दुर्दशा (6) साहित्य में आतंकवाद (18) सीज़ोफ़्रीनिया (1) स्त्री-विमर्श के आस-पास (18) स्लट वॉक (1) स्वतंत्र (1) हमारे डॉक्टर (1) हयात (1) हल (1) हास्य (4) हास्यास्पद (1) हिंदी (1) हिंदी दिवस (1) हिंदी साहित्य में भीड/भेड़वाद (2) हिंदी साहित्य में भीड़/भेड़वाद (5) हिंसा (2) हिन्दुस्तानी (1) हिन्दुस्तानी चुनाव (1) हिम्मत (1) हुक्मरान (1) होलियाना हरकतें (2) active deadbodies (1) alone (1) ancestors (1) animal (1) anniversary (1) applause (1) atheism (1) audience (1) author (1) autobiography (1) awards (1) awareness (1) big (2) Blackmail (1) book (1) buffoon (1) chameleon (1) character (2) child (2) comedy (1) communism (1) conflict (1) confusion (1) conspiracy (1) contemplation (1) corpse (1) Corrupt Society (1) country (1) courage (2) cow (1) cricket (1) crowd (3) cunning (1) dead body (1) decency in language but fraudulence of behavior (1) devotee (1) devotees (1) dishonest (1) dishonesty (2) Doha (1) drama (3) dreams (1) ebook (1) Editor (1) elderly (1) experiment (1) Facebook (1) fan (1) fear (1) forced relationships (1) formless (1) formless god (1) friends (1) funny (1) funny relationship (1) gandhiji (1) ghazal (20) god (1) gods of atheists (1) goons (1) great (1) greatness (1) harmony (1) highh (1) hindi literature (4) Hindi Satire (11) history (2) history satire (1) hollow (1) honesty (1) human-being (1) humanity (1) humor (1) Humour (3) hypocrisy (4) hypocritical (2) in the name of freedom of expression (1) injustice (1) inner conflict (1) innocence (1) innovation (1) institutions (1) IPL (1) jokes (1) justice (1) Legends day (1) lie (3) life (1) literature (1) logic (1) Loneliness (1) lonely (1) love (1) lyrics (4) machine (1) master (1) meaning (1) media (1) mob (3) moon (2) mother (1) movements (1) music (2) name (1) neighbors (1) night (1) non-violence (1) old (1) one-way relationships (1) opportunist (1) opportunistic (1) oppotunism (1) oppressed (1) paper (2) parrots (1) pathetic (1) pawns (1) perspective (1) plagiarism (1) poem (12) poetry (29) poison (1) Politics (1) poverty (1) pressure (1) prestige (1) propaganda (1) publisher (1) puppets (1) quarrel (1) radicalism (1) radio (1) Rajesh Lakhorkar (1) rationality (1) reality (1) rituals (1) royalty (1) rumors (1) sanctimonious (1) Sanjay Grover (2) SanjayGrover (1) satire (30) schizophrenia (1) secret (1) secrets (1) sectarianism (1) senseless (1) shayari (7) short story (6) shortage (1) sky (1) sleep (1) slogan (1) song (10) speeches (1) sponsored (1) spoon (1) statements (1) Surendra Mohan Pathak (1) survival (1) The father (1) The gurus of world (1) thugs (1) tradition (3) trap (1) trash (1) tricks (1) troll (1) truth (3) ultra-calculative (1) unemployed (1) values (1) verse (6) vicious (1) violence (1) virtual (1) weak (1) weeds (1) woman (2) world (2) world cup (1)